Saturday, April 27, 2019

ज़िन्दगी की डगर……..



 जिंदगी एक दौड़ नहीं है, है यह एक सुहाना सफ़र...
हर पल कुछ नया सीखने को है....है यह ऐसी डगर,

हर सुबह लाती है उम्मीद की नई किरण  ..
नया है दिन ...नई है राह , मत रख कोई शिकन,

कल के काले बादलों के साए को  अब तू   हटा...
आज है तेरे लिए नया दिन...कुछ कर के दिखा ,

बीत गया हा वोह पल...था वो इक बुरा सपना ..
यह पल ज़िन्दगी ने दिया है तुझे ...है यह तेरा अपना

ख्वाबों को खवाब ना रहेंदे  ....करना है आज पूरा उन्हें...
जाग   !!! बहुत खो चूका है तू ज़िन्दगी में,

हिम्मत ना हारना  गिरता है अगर आज तू..गिर के तू सीख...
कुछ कर ऐसा आज की ज़िन्दगी के  स्वरण पन्नो में तू  लिख,

लिख कुछ ऐसा आज की फक्र हो खुद को तुझपे....
दृण निश्चय ले कर...चल पड़ तू  अपनी डगर पे,

अगर आज भी तूफ़ान आता हा ....हाताश मत होना..
दट कर हिम्मत से तू उसका सामना करना,

ज़िन्दगी के सागर में ...आती हैं बहुत लहर...
सीख उन लहरों से .....तू आज मत  ठहर

ठहर गया तू आज अगर तो  ज़िन्दगी थम  जाएगी....
पता नहीं फिर ज़िन्दगी कब  तेरे लिए नया दिन लाएगी,

सोच उन परिदों का जो उछईयाँ हैं छुते ....
हर उड़ान से पहेले वो अपना लक्ष्य बना लेते,

 आज उड़ इक आज़ाद  पंछी  जैसे, तुझे न कोई रोकेगा
मन में रख विश्वास ...तू लक्ष्य पे पहुंचेगा!!!!

Ritu Suri

Friday, April 26, 2019

Live it your way



I failed many times ..people made fun of me
I fell many times.. people didnt lift me
I stammered while giving speech.. people mocked at me
I couldnt finish the race.. people laughed at me..
I stumbled while walking .. I didnt get helping hand
I tried something new..people didnt appreciate..
I realized...Its my life..why should I expect others to help
 I  failed .. I learnt from it and succeeded
I fell many times...I learnt how to get up with new zeal
I stammered..I learnt how to speak confidently
I couldn't finish the race but at least I participated
I stumbled while walking atleast I walked and explored
I did something new ...I learnt out of it.

Dont be afraid to try new things..its your life..learn from every experience and LEARN  and LEARN !!!!!

 !!

OPPORTUNITY -A stubborn visitor !!





Opportunity knocked -I ignored..
I was happy in my cocooned shell,
It knocked again - I didn't open the door
I was in comfortable zone ,
Time passed by ... I realised
I should have opened the door...

Stubborn opportunity - knocked again
And this time I welcomed  it,

Explored it !! learned from it !!

The experience which I gained..
The memories  captured
Can't be expressed....they were like teachers...

 I wish I had acknowledged  opportunities before !!!
But all I know is - there are many more to come..

****Enjoy every opportunity which comes in life....
You never know what learn from it !!**


THE PATH OF YOUR DREAMS!!!





While walking on the road to my aim!!!
I lost many times as people were playing games.

I wanted to learn, I wanted to explore,
No matter how many times I tried to fly, I was back to the floor

Some special ones were offered plethora of opportunity,
All thanks to their SPECIAL community!!!!

I felt bad!! I felt disheartened!! I felt bushed
Every time I went a step ahead, two step back I was pushed.

REALIZED quiet late, that this is how it was and will BE……
You need to carve your own path with hard work. THE PATH OF YOUR DREAMS

है मंज़िल दूर नहीं !!!!!




चलते चलते अगर कदम लड़खड़ाए  ,हताश ना होना  तू

विशवास रख खुद पे ...है मंज़िल दूर नहीं



सफर में कभी अन्धकार आये...डरना मत तू

कदम बढ़ाये चल .. उजाले की चमक दूर नहीं

कभी गुमराह हो गया अगर ... मत थमना तू

आगे बढ़ता चल... मार्ग दर्शक दूर नहीं



चलते चलते कभी अगर .. हवा रुख बदल ले

तू अपना रुख न बदलना क्योंकि लक्ष्य से तू दूर नहीं

.........
.............

क्यों तू आधे रस्ते पर हार मान रहा है

जितने प्रत्यन किये है उनको पानी में बहा रहा है

रुक न तू .. थम न तू..हताश होक झुक न तू..

सर उठा के चल तू ..मंज़िल से न दूर है तू.

Wednesday, April 24, 2019

नयी उमंग ...

एक दिन अगर काले बदल आ जाएं
एक दिन अगर खिले फूल सूख जाएं...

उजाले में भी जब तुझे अंधेरा दिखे
जब सब कुछ होते हुए भी तुझे अकेला लगे...

जब सही करने के बाद भी दुनिया वाले तेरे पे ऊँगली उठाएं
तेरी कामयाबी के बाद भी तुझे हार महसूस करवाएं...

जिस दिन यह रंगीन दुनिया तुझे बेरंग दिखने लगे
जो भी तूने अब तक किया वह बहुमूल्य ना लगे

उस वक़्त ...

तू रुकना ना, तू झुकना ना,..
हताश हो के टूटना ना

यह सोच के आगे बढ़ना....

यह काले बदल छट जायेंगे ..
नयी कली और फूल खिल जायेंगे
दुनिया वाले तेरी तरक्की को देख के ..
तेरे कामयाबी के गुण गाएंगे

  ....
... ऋतू सूरी

Monday, February 19, 2018

Maa tune mujhe zindagi. Zeena seekhaya
Acche bure ka matlab bataya..

Kabhi bhi mera kadam dugmagya
Tune mujhe apna haath thamaya...

Maa tune mujhe swaad ka asli matlab chakaya
Saade se khane ko tune lajawaab banaya...

School mei. Mere dibbe k liye friends ko ladwaya..
Maa tune mujhe rishte ka asli matlab sikhaya.

Itna kuch seh krke tune mujhe dunia mei laya
Ladki ko ladke jaise jeena sikhaya.
Maa tune mujhe rishte ka asli matlab sikhaya.

Maa tune mujhe zazbaaton ka matlab sikhaya.
Sabki sun ke bhi. Tune kabhi kisi k liye apshabhd na nikala.
Kisi k prati galat na socha.tune mujhe bachpan se sikhaya.
Maa tune mujhe tyaag ka asli natlab sikhaya.

Sabko khila k tune hamesha aakhir mei khaya.
Apne liye kuch na.lekar . mujhe rani  bitiya

Maa ..tune mujhe sab kuch sikhaya..
Har pal khush rahekar , tune zindagi ko rangeen banaya.

Door ho gayee hoon bahut tujhse maa. Zindagi ki bhaag daud k liye
hal pal tujhe hi yaad krti hoon.maa tu hazzaaar saal jiye.

Monday, October 31, 2016

बचपन मे लौट जाने को दिल करता है..

बचपन मे लौट जाने को दिल  करता है..



ना जाने क्यूँ आज लुक्का चुप्पी खेलने का मन करता है..
गर्मी की छुट्टियो मे सबके साथ घूमने का जी करता है

लुडो और साँप सीढ़ी मे बेईमानी करने का जी करता है...
केरम बोर्ड मे रानी निकाल के उछलने का जी करता है.

ना जानी क्यूँ पापा के साथ पतंग उड़ाने का जी करता है..
लटाई पकड़ के पतंग को ढील देने का मनकरता है.

ना जाने क्यूँ आज स्कूल के बाहर के समोसे खाने को जी करता है...
भेलपुरी मे थोड़ाऔर चटनी डलवाने को जी करता है.

ना जाने क्यूँ आज रिक्शे से स्कूल जाने को जी करता है....
बीच मे उतर कर रिक्शे को धक्का लगाने का जी करता है.

ना जाने क्यूँ आज स्कूल की प्रेयर गाने को जी करता है...
टेस्ट मे अपने दोस्त के साथ बैठ के चीटिंग करने का जी करता है...

ना जाने क्यूँ आज फिर से बचपन मे लौट जाने को जी करता है..
मस्त मलन्ग हो के ज़िंदगी जीने को जी करता है.

Monday, October 24, 2016

ज़िंदगी का मज़ा ......

ज़िंदगी का मज़ा ......


आसानी से मिल जाए जो ,उसको पाके क्या मज़ा है..
आनंद तो मेहनत करके कुछ पाने में है.



रास्ता अगर सीधा हो तो ज़िंदगी मे क्या मज़ा....
खुशी तो ख़तनाक रास्ते को पार के लक्ष्या पाने मे है



लोगों का काम है तुम्हे टोकना ...हर कदम पर तुम्हे रोकना
सुकून उस काम को पूरा करके लोगों की बोलती बंद करने में है.


भेड़ चाल में चल दिए तो तुम्हारा अपना वजूद क्या रहेगा
संतुष्टि तो अकेले अपनी राह बना के मंज़िल को पाने में है.....


सोने के पिंजरे में रहेने से बेहतर, चिड़िया की खुशी गगन को छूने मे है..
ज़िंदगी का असली मज़ा तो नामुमकिन को मुमकिन करने मे है

क्यूँ चले गये...

क्यूँ चले गये...
......
क्यूँ चले गये ऐसे छोड़के अकेले,सब सूना सा लगता है,
सब कुछ होते हुए भी खाली पन सा रहता है

हर पल मन यह रहता है की काश एक बार गले से लगा लेते
जो गिले शिकवे है वो मिटा देते, कुछ प्यार छलका देते

हर वक़्त कमी महसूस होती है, अधूरा अधूरा सा लगता है
आपका ज़िंदगी में ना होना ..इक सपना सा लगता है

अपनी उस मुस्कान के पीछे आपने कितने दर्द छुपाए थे..
सबको खुश देखने के लिए आप एक भी शिकन नही लाए थे

वो मुस्कराहट देखने के लिए .. ये आखें तरसती हैं
अक्सर याद आते हैं बिताए हुए पल और आखें नम हो जाती हैं

Tuesday, October 18, 2016

छोटी सी है यह ज़िंदगी...हर पल कीमती होता है

छोटी सी है यह ज़िंदगी...हर पल कीमती होता है
....
......

तू क्यूँ हर बात पे ...किस्मत को कोस्ता है...
तूने जीतने प्रयतन किए ...उतने का फल मिलता है
तू क्यूँ दूसरों के सुख से .. अपने आप को दुखी करता है...
किसी की खुशी में शामिल होके देख... कितना सुकून मिलता है
तू अपने रेत के महल पे ध्यान दे... क्यूँ किसी और का महल तौडता है..
क्यूँ किसी का सपना तोड़के , तू इतना खुश होता है
कोई रहेता बंगले में, कोई फूटपात पे सोता है
तुझे भगवान ने इतना दिया, फिर भी तू क्यूँ रोता है
रोटी का एक नीवाले के लिए.. जाने कौन तरसता है
तू खाना को तिरस्कार मत कर, कोई भूखा पेट सोता है
....
..

ज़िंदगी...हंस कर के जी ... क्यूँ की तू इतना रोता है
छोटी सी है यह ज़िंदगी...हर पल कीमती होता है

Thursday, September 29, 2016

THE PATH OF YOUR DREAMS!!!

Image from https://clarabelle.org/

While walking on the road to my aim!!!I lost many times as people were playing games.


I wanted to learn, I wanted to explore,
No matter how many times I tried to fly, I was back to the floor


Some special ones were offered plethora of opportunity,
All thanks to their SPECIAL community!!!!


I felt bad!! I felt disheartened!! I felt bushed
Every time I went a step ahead, two step back I was pushed.


REALIZED quiet late, that this is how it was and will BE……
You need to carve your own path with hard work. THE PATH OF YOUR DREAMS !!!!



Image from:-http://onetealeaf.deviantart.com/

Friday, August 21, 2015

Mother

Mother…

A word with the deepest meaning.
A person with an affectionate feeling

A simple touch of her is a divine healing
A courteous smile on her face is so pleasing

She is determined and remains strong
Showing us the path and walking along

At dark phases, shows us the lights
Takes us out from the sleepless nights 

While walking whenever we stumble
You motivate us to cross the hurdle 

Whenever we are lost and cannot find our way.
You come as sun and spread your rays.

You deserve all happiness, it is your day.
Live long, Stay blessed, that’s all we have to say











याद है वो पल

याद है वो पल जब नन्ही परी ने  इस दुनिया में कदम रखा था
ज़िन्दगी रंग लाई थी और मन खिलखिला उठा था

गुड़ीया को जब मैंने पहेली बार गोदी लिया था
ज़िन्दगी का असली मतलब मैने उस दिन सीखा था

उसकी आँखों की चमक ने मुझे जगमग किया  था
याद है वो पल जब उसकी मासूम हसीं ने मेरा दिल जीत लिया था

नन्ही सी ऊँगली ने जब मेरा हाथ थामा था
पल भर के लिए समय ही थम सा गया था

लड़खड़ा के जब उसने चलना सीखा था
उसकी चाल को देख के मन गदगद हो गया था

पहेली बार जब उसने मुझे माँ बुलाया था
आँखे नम हो गयी थी , जीवन का असली महत्व समझ आया था ..

ना जाने कब मेरी नन्ही गुड़िया , इतनी बड़ी हो गयी
मेरे घर का जगमग तारा किसी और के घर की रौशनी बन गयी

Picture Credit. www.etsy.com

Saturday, April 11, 2015

चले गए हमराही

ज़िन्दगी में हमारे साथ चले थे कई राही
राह चलती गयी , मंज़िल ना जुड़ पाई

बीच राह में छोड़ के चले गए वह अपने हमराही को
आसान सी राह अब कठिन लगती है उनके बिना सबको

चले गए है वो हमें छोड़ के ऐसी जगह
जहाँ जाना मुमकिन नहीं भगवान की मर्ज़ी के बिना

अनगिनत यादें जुडी हा उनसे , अक्सर कई बातें याद आती हैं
कुछ पल ऐसे है, याद करके आँखें नम हो जाती है

उनका न होना ज़िन्दगी में , एक बुरा सपना सा लगता है
ज़िन्दगी तो ज़ी रही हूँ, पर बहुत खालीपन लगता है

अक्सर में रात में तारों से बातें करती हूँ..
क्यों किया अपने भगवान ऐसा,,, उनसे प्रशन यह करती हूँ.

उन जगमग तारों में , एक मेरी आँख का तारा था ,
जिसको मैं सबसे प्यारी थी , और वो मुझे सबसे प्यार था,






photo from google.

Thursday, March 26, 2015

Zindagi jeene ko dil karta ha!!!


Aaj na jaane kyun..maa se lori sunne ko jee karta ha ...
Unki godi mei sir rakh ke sone ka jee karta ha.

Naa jaane kyu aaj lukka chuppi khelne ka mann karta ha...
Garmi ki chuttiyoon mei sabke saath ghoomne ka jee karta ha


Ludo aur saanp seedhi mei beyeemaani karne ka jee karta ha...
Carrom board mei rani nikal ke uchalne ko jee karta ha.

Naa janee kyu papa ke saath patang udane ka jee karta ha..
Layatee pakade ke patang ko dheel dena ka jee karta ha.

Na jaane kyu aaj school ke bahar ke samose khane ko jee karta ha...
Bhelpuri mei thoda aur chatni dalwane ko jee karta ha.

Na jaane kyu aaj rickshaw se school jaane ko dil karta ha.
Beech mei utar kar rickshaw ko dhakka lagane ka jee karta ha.

Na jaane kyu aaj school ki prayer gaane ko jee karta ha...
Test mei apne dost ke saath baithne ko mann karta ha.

Naa jaane kyu aaj fir se bachpan mei lautjaane ko jee karta ha


Mast malang hoke zingadi jeene ko dil karta ha 
image:- from google

Dad !! I Love you !!


Dad!!! I Love you!!!

You held my finger and helped me to walk...
Your ears were ready to listen my endless talk .

Daily after office you took me for a ride..
In our very special bajaj scooter which was our pride.

Waiting for you after school, to share our lunch plate..
At evening use to wait for you eagerly, standing at gate.

Sunday use to be special one, I use to wait for it..
Going out for dinner and having ice cream which was my favorite.

Introducing your daughters to others..as they are your SON..
You boosted our confidence and you were/ARE our inspiration.

Taught me what is wrong what is right...
Showed me right path and in darkness showed me light.

Gave us all the luxuries and you sacrificed a lot..
You always guided what we must do and what we must not.

More than a father ...you have been a friend...
This bond is so special..every day it strengthens.

Dad whatever you have done for me I cannot repay.
"May you live long and strong" - this is all I have to say.


image from google

 

Monday, June 23, 2014

बीते पल ने बहुत सीखाया...

चलते चलते कई बार कदम लड़खड़या
पर बीते पल ने भी बहुत कुछ सीखाया...
राह में चलते चलते में कई बार घुमराह हुई
हताश हो के सोचा की.... अब रुक जाओं यहीं.
मन में सवाल था की आगे की राह में क्या होगा
काटों भरा रास्ता या फूलों से भरा मार्ग होगा...
फिर दिल ने आवाज़ दी
रुकते तो हार मानने वाले है..तूने क्यों हार मान ली...
सपनो को अधूरा छोड़ना कायरता की निशानी है
रुक मत !!! तुझे तो अपनी मंज़िल पानी है...
चल पढ़ अब ठान के , इस बार करके दिखाना है
जो सपने तूने देखे है उन्हें पूरा करके आना है...
सोच लिए मैंने , पीछे मुड़ के देखूंगी
जो बीत गया वह एक सुहाना पल था, अब आगे की सोचूंगी!!!!!

Tuesday, August 27, 2013

मंज़िल की राह

 

   मंज़िल की तलाश में  चल पड़ी थी मैं राह पर,
असमंजस में थी , आसान ना  थी यह डगर….

पत्थरों से टकरा के, आँधी तूफ़ान का सामना कर के
गिर के सम्भ्ल कर , सीखती हर कदम पर….

राह  मे आए  अनेक  गतिरोधक,सोचा मैं रुक जाओं
सब कुछ छोड़ के  , मैं वापस लौट जाओं….

पर मॅन से आवाज़ आई की मंज़िल नहीं है अब  दूर
 प्रत्यन  करता चल  तुझे  मिलेगी ज़रूर…..

सपने जो तूने संजोए है, उन्हा पूरा करना है
पत्थरों से ठोकर खा के तुझे बहुत सीखना है,….

गिर के संभलना,संभल के उठना है
तेरा लक्ष्य तेरे सामने है तुझे उसे पूरा करना है…..

अगर अभी अंधेरा है  , उजियरा भी आ जाएगा.
तू आगे बढ़ता चल  मज़िल को पा जाएगा…..

सपनों में खो के  जो बनाया  हा तूने एक जहाँ,
कर यकीन अपने पे ,  तू पहुँचेगा वहाँ….

तो चल उठ अब, मंज़िल कर रही हा तेरा इंतेज़ार,
सिर उठा के चल, अब हो जा तेय्यार,…

सपने पुर होंगे, बदलेगा अब समय
राह लगेगी आसान , मंज़िल खड़ी है सामने.




Sunday, February 26, 2012

ज़िन्दगी की डगर……..



 


जिंदगी एक दौड़ नहीं है, है यह एक सुहाना सफ़र...
हर पल कुछ नया सीखने को है....है यह ऐसी डगर,

हर सुबह लाती है उम्मीद की नई किरण  ..
नया है दिन ...नई है राह , मत रख कोई शिकन,

कल के काले बादलों के साए को  अब तू   हटा...
आज है तेरे लिए नया दिन...कुछ कर के दिखा ,

बीत गया हा वोह पल...था वो इक बुरा सपना ..
यह पल ज़िन्दगी ने दिया है तुझे ...है यह तेरा अपना

ख्वाबों को खवाब ना रहेंदे  ....करना है आज पूरा उन्हें...
जाग   !!! बहुत खो चूका है तू ज़िन्दगी में,

हिम्मत ना हारना  गिरता है अगर आज तू..गिर के तू सीख...
कुछ कर ऐसा आज की ज़िन्दगी के  स्वरण पन्नो में तू  लिख,

लिख कुछ ऐसा आज की फक्र हो खुद को तुझपे....
दृण निश्चय ले कर...चल पड़ तू  अपनी डगर पे,

अगर आज भी तूफ़ान आता हा ....हाताश मत होना..
दट कर हिम्मत से तू उसका सामना करना,


ज़िन्दगी के सागर में ...आती हैं बहुत लहर...
सीख उन लहरों से .....तू आज मत  ठहर


ठहर गया तू आज अगर तो  ज़िन्दगी थम  जाएगी....

पता नहीं फिर ज़िन्दगी कब  तेरे लिए नया दिन लाएगी,


सोच उन परिदों का जो उछईयाँ हैं छुते ....
हर उड़ान से पहेले वो अपना लक्ष्य बना लेते,

 आज उड़ इक आज़ाद  पंछी  जैसे, तुझे न कोई रोकेगा

मन में रख विश्वास ...तू लक्ष्य पे पहुंचेगा!!!!