Friday, June 26, 2009

किस्मत

सूरज जैसे मै किरनो सेरोशनी फैला रहा था
आजाद पक्षी कि तरह आसमान को छू रहा था

ख्वाबो के इन समुद्र मे मै डूब रहा था..
अपनी मंजिल कि और….राहगीर कि तरह चल रहा था

था जनून इन आखों में….सपनो को पूरा करना था..
पर क्या पता था कि जिंदगी का तूफान सब उङा ले जाएगा

रोशनी फैलाने वाला सूरज….खुद अन्धकार का गोला बन जयेगा
सुन्हरे पंख कट जायेंगे……मै आसमान को निहारता ही रहे जाऊंगा

ख्वाबों के समुद्र मे बवन्डर आजाएगा
राहगीर कि राह मे तुफान जएगा

पर मै हारा नहीचलता गाया अनदेखी मंजिल पाने
पर नही सोचा था कि….किस्मत का खेल बदल जयेगा..

जो सपने बुने थे….जो खवाब संजोये थे…. पूरे हो पाएंगे..
जब आगे राह हि ना हो तो राह्गीर कहा जायेंगे

4 comments:

  1. This poem is dedicated to Mishra family for the sudden demise of their son..May his soul rest in peace

    ReplyDelete
  2. ur dedication is truly deserve an aprreciation....

    ReplyDelete
  3. yaar mera ko nahi pata tha ki meri frd itni acchi hindi kavita bhi likh sakti ha....good work...

    ReplyDelete

Note: Only a member of this blog may post a comment.